Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Clash Update, इंफाल: मणिपुर में दुकान में आग लगाने के आरोप में सेंट्रल रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के तीन जवानों को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनपर न्यू चेकॉन इलाके में एक मीट की दुकान में आग लगाने का प्रयास करने का आरोप है।
गृह मंत्रालय ने बताया कि आरएएफ के सोमदेव आर्य, कुलदीप सिंह और प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले में जांच की जा रही है। पुलिस ने मुताबिक, तीनों शुक्रवार रात को सादे कपड़े पहनकर एक कार में बैठकर इलाके में आए थे।
उन्होंने एक नागा आदिवासी बिजनेसमैन की मीट की दुकान में आग लगाने की कोशिश की थी। स्थानीय लोगों के विरोध करने पर वे वहां से भाग गए थे। घटना को लेकर हुए हंगामे का CCTV फुटेज पुलिस के पास है। जिसकी मदद से पोरोमपत पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। गृहमंत्री अमित शाह 29 मई को मणिपुर आएंगे, उससे पहले आर्मी चीफ मनोज पांडे राज्य में स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे हैं।
मणिपुर में ये जवान हिंसा के चलते कई दिनों से तैनात थे। राज्य में जातीय आरक्षण को लेकर हिंसा हो रही है। 3 मई से शुरू हुई जातीय हिंसा में अब तक 70 से अधिक लोग मारे गए हैं, 200 घायल हुए हैं और 40,000 से अधिक विस्थापित हुए हैं। राज्य में भारी संख्या में सेना और अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी है, खासकर संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात ।
यह भी पढ़ें : 28 May Corona Update: कोरोना के 403 नए केस, सक्रिय 4972, पांच मरीजों की मौत
यह भी पढ़ें : 28 May Weather: नौतपा में 17 वर्ष बाद शुरुआत के 3 दिन तापमान 40 के नीचे
यह भी पढ़ें : Mahila Mahapanchayat: दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहलवानों को हिरासत में लिया, टेंट भी हटाए
Connect With Us: Twitter Facebook