Free Movement In Manipur, (आज समाज), इंफाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निर्देश के तहत आज मणिपुर में 2 साल बाद फ्री ट्रैफिक मूवमेंट (स्वतंत्र आवाजाही) शुरू की गई, लेकिन इस दौरान फिर हिंसा भड़क उठी। बता दें कि राज्य में 2023 में हिंसा शुरू हुई थी और अब तक विभिन्न घटनाओं में 250 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

व्यवधान पर सख्त कार्रवाई का आदेश

गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सुरक्षा बलों को 8 मार्च से जातीय संघर्ष से ग्रस्त राज्य में सभी मार्गों पर अप्रतिबंधित आवाजाही की गारंटी देने का निर्देश दिया था। व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ उन्होंने सख्त कार्रवाई का आदेश भी दिया था।

कुकी समुदाय ने किया विरोध

चुराचांदपुर, सेनापति, इंफाल कांगपोकपी और विष्णुपुर को जोड़ने वाली सड़कों पर शनिवार को यानी आज जैसे ही बसें चलनी शुरू हुईं, कुकी समुदाय के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही आज सुबह अंतर-जिला बस सेवा फिर से शुरू हुई, गमगीफाई इलाके में भीड़ ने सेनापति जिले की ओर जाने वाली यात्री बस पर पथराव करके हमला कर दिया।

बिना यात्रियों के इंफाल हवाई अड्डे से रवाना हुईं बसें

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे, चुराचांदपुर और सेनापति के पहाड़ी जिलों के लिए जाने वाली सेना के जवानों सहित केंद्रीय बलों के एक बड़े काफिले के साथ बसें बिना यात्रियों के इंफाल हवाई अड्डे से रवाना हुईं। चुराचांदपुर जाने वाली बस बिना किसी घटना के बिष्णुपुर जिले से होकर सुरक्षित रूप से कांगवई पहुंच गई। इस बीच, कांगपोकपी मार्ग से सेनापति जाने वाली बस को इंफाल पश्चिम जिले में कांगलाटोंगबी तक किसी अवरोध या नाकाबंदी का सामना नहीं करना पड़ा।

114 हथियार बरामद, 7 गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियों का इस्तेमाल किया, जिसके परिणामस्वरूप कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 114 हथियार बरामद किए गए और प्रतिबंधित संगठनों के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें : Manipur के सीमांत व संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान हथियार व गोला-बारूद बरामद

ये भी पढ़ें : Manipur के लोगों ने अवैध हथियार सरेंडर करना शुरू किए, 87 हथियार डाले