Manipur में तैनात होंगी सेंट्रल फोर्स की 10 कंपनिया

0
428
Manipur
मणिपुर में तैनात होंगी सेंट्रल फोर्स की 10 कंपनिया

Aaj Samaj (आज समाज), Manipur, इंफाल: मणिपुर में तीन अगस्त को भीड़ द्वारा सेना के हथियार लूटने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य में सेंट्रल फोर्स की 10 और कंपनियां तैनात करने का निर्णय लिया है। बता दें कि कुकी-मैतेई समुदाय के बीच तीन मई से हिंसा चल रही है और कुछ दिन शांति के बाद हाल ही में फिर हिंसक झड़पों में इजाफा हुआ है। सेंट्रल फोर्स की 10 और कंपनियां में सीआरपीएफ की 5, बीएफएफ की 3, आईटीबीपी और एसएसबी की एक-एक अतिरिक्त कंपनी तैनात करने का आदेश जारी किया गया है।

तीन अगस्त को लुटे हथियार व गोला-बारूद बरामद

तीन अगस्त को भीड़ ने मोइरंग और नारानसेना थाने पर हमला कर 685 हथियार और लगभग 20 हजार से ज्यादा कारतूस लूट लिए थे। लूटे गए हथियारों में एके-47, इंसास राइफल्स, हैंड गन, मोर्टार, कार्बाइन, हैंडग्रेनेड और बम शामिल हैं। पुलिस कंट्रोल रूम ने शनिवार को बताया कि राज्य में केवल घाटी के पुलिस स्टेशन से नहीं, बल्कि पहाड़ी जिलों से भी लूटे गए थे। सुरक्षा बल इन हथियारों को रिकवर करने के लिए लगातार पहाड़ी और घाटी इलाकों में तलाशी कर रहे हैं। अब तक पहाड़ी जिलों से 138 हथियार और 121 गोला-बारूद बरामद हुए हैं। घाटी के जिलों से 1057 हथियार और 14,201 गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

सात अवैध बंकरों नष्ट किए

हथियार लूटने की घटना के बाद 4 अगस्त को कौट्रुक हिल रेंज में पुलिस ने आपरेशन चलाकर सात अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया। ये बंकर किस समुदाय के हैं। इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई। पांच अगस्त को पुलिस और भीड़ के बीच टेराखोंगसांगबी कांगवे और थोरबुंग में हिंसक झड़प हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह इलाका कुकी-मैतेई के बीच का बॉर्डर है, जो बफर जोन कहलाता है। मृतकों की पहचान युमनम जितेन मैतेई (46), युमनम पिशाक मैतेई (67) और युमनम प्रेमकुमार मैतेई (39) के रूप में की गई है, जो सभी क्वाक्टा लामल्हाई के रहने वाले हैं। हमलावर बफर जोन क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने जब रोका तो इनके बीच झड़प हो गई।

राजौरी में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बारियाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। मुठभेड़ में भारतीय सेना के पैरा कमांडो भी शामिल रहे। जिले के गुन्दा ख्वास क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखे के जाने के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया था। बीते शनिवार को ही दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.