Aaj Samaj (आज समाज), Manipur CBI Investigation, इंफाल: हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों से सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान फिर आठ हथियार और 112 राउंड गोला-बारूद बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा सुरक्षा बलों ने छह विस्फोटक भी जब्त किए हैं। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि ये बरामदगी बुधवार को बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, तेंगनौपाल, कांगपोकपी और इंफाल पश्चिम जिलों से की गई।
असम के चार लोग गिरफ्तार
बयान में कहा गया कि मणिपुर में गोलीबारी की छिटपुट घटनाओं और प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने से राज्य में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। इसके अलावा, टेंग्नौपाल जिले में छह बंकरों को नष्ट कर दिया गया है। इस बीच, असम के चार लोगों को इंफाल पूर्वी जिले के मंत्रीपुखरी इलाके में कोडीन फॉस्फेट, एक ओपिओइड एनाल्जेसिक युक्त सिरप की 1,240 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारियां मंगलवार को नारकोटिक्स एंड अफेयर्स आॅफ बॉर्डर (एनएबी) के अधिकारियों ने कीं।
हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि तीन मई से मणिपुर में जातीय हिंसा जारी है, जिसमें अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा की मांग के विरोध में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किया गया था, जिसके बाद मैतेई और कुकी समुदाय के बीच झड़प शुरू हो गई थी। मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, 40 प्रतिशत है और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं।
सीबीआई की 29 महिला कर्मियों सहित 53 अधिकारी करेंगे हिंसा की जांच
सीबीआई की 29 महिला अफसरों सहित 53 अधिकारी मणिपुर हिंसा की जांच करेंगे। विभिन्न रैंक की 29 महिला अधिकारियों समेत 53 अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। शुरुआती मामलों के लिए दो महिला डीआईजी रैंक के अधिकारी समेत 29 महिलाओं को जांच में शामिल किया गया है। बता दें कि राज्य में हिंसा और महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर 65 हजार के अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से 11 मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी गई है।
17 मामलों की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी
बता दें कि हाल ही में मणिपुर हिंसा से संबंधित नौ और मामले की जांच सीबीआई करने वाली है। इससे पहले सीबीआई आठ मामलों की जांच कर रही थी, यानी कुल 17 मामलों की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है। इन जांच में हिंसा के अलावा, यौन उत्पीड़ के मामले भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :
- Ghulam Nabi Azad: हिंदू धर्म इस्लाम से कहीं ज्यादा पुराना, मूल रूप से हिंदू थे भारत के मुसलमान
- Flood Landslide Update: मानसूनी बारिश से हिमाचल और उत्तराखंड में अब तक 379 लोगों की मौत
- Shimla Landslides: शिमला के अस्तित्व पर बढ़ा संकट, अंग्रेजों ने 25 हजार लोगों के लिए बसाया था शहर, अब आबादी करीब 2.5 लाख
Connect With Us: Twitter Facebook