Manipur Blast: कांगपोकपी जिले में धमाका, पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप की पत्नी की मौत

0
97
Manipur Blast: कांगपोकपी जिले में धमाका, पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप की पत्नी की मौत
Manipur Blast: कांगपोकपी जिले में धमाका, पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप की पत्नी की मौत

Bomb Blast In Kangpokpi District, (आज समाज), इंफाल: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में बम धमाके में सैखुल के पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप की पत्नी की मौत हो गई। वारदात शनिवार की है। पुलिस ने बताया कि  घटना यमथोंग हाओकिप के घर के पास हुई, जिसमें उनकी पत्नी सापम चारूबाला गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि बम किसने प्लांट किया है।

9 अगस्त को फायरिंग में 4 लोग मारे गए

इसी सप्ताह 9 अगस्त को टेंग्नौपाल जिले के मोलनोम इलाके में फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फायरिंग गांव के वॉलंटियर्स और उग्रवादी संगठन यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) के सदस्यों के बीच हुई थी। इसमें एक उग्रवादी व 3 वॉलंटियर्स मारे गए थी। घटना से गुस्साए लोगों ने यूकेएलएफ के अध्यक्ष एसएस हाओकिप के घर में आग लगा दी। हालांकि, अब स्थिति काबू में है। मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दो अगस्त को जिरिबाम के एक गांव में हुई थी फायरिंग

बता दें कि मणिपुर के जिरिबाम के लालपानी गांव में 2 अगस्त की रात हथियारबंद लोगों ने कई राउंड फायरिंग कर दी थी। जिरिबाम में शांति बहाल करने के लिए हुए समझौते के 24 घंटे के भीतर यह वारदात हुई थी। हमलावरों ने एक घर में आग लगा दी थी। घर में हालांकि कोई नहीं रहता था।