Manipur Attack: मणिपुर में उग्रवादियों ने की तीन आदिवासियों की हत्या

0
218
Manipur Attack
मणिपुर के कांगपोपकी जिले में में उग्रवादियों ने की तीन आदिवासियों की हत्या

Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Attack, इंफाल: मणिपुर के कांगपोपकी जिले में प्रतिबंधित समूहों के उग्रवादियों ने कुकी-जो समुदाय के तीन आदिवासियों की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों के अनुसार हमलावर एक वाहन में आए थे और इंफाल पश्चिम व कांगपोपकी जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्थित इरेंग और करम इलाकों के बीच उन्होंने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। यह गांव पहाड़ों में स्थित हैं और यहां आदिवासी लोगों का वर्चस्व है।

हत्या को लेकर लेकर ज्यादा जानकारी नहीं : अधिकारी

एक अधिकारी ने बताया कि अभी उनके पास तीन आदिवासियों की हत्या को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, हम केवल इतना बता सकते हैं कि वारदात सुबह करीब 8.20 बजे हुई। बता दें कि यह वारदात आठ सितंबर को तेंग्नौपाल जिले के पल्लेल में भड़की हिंसा के ठीक बाद सामने आई है। पल्लेल में आठ सितंबर को तीन लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। बता दें कि गत 3 मई से मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद के बाद हुई हिंसा की विभिन्न वारदातों में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

10 कुकी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

दूसरी तरफ बीजेपी के 23 विधायकों ने आज एक प्रस्ताव पास किया, जिसमें उन्होंने अलग प्रशासन की मांग करने वाले 10 कुकी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हाल ही में बने सिविल सोसाइटी संगठन यूथ ऑफ मणिपुर (वाईओईएमट) के सदस्यों ने भी अलग प्रशासन की मांग करने वाले 10 कुकी विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस पर चर्चा के लिए विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने और राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने की भी मांग की।

23 भाजपा विधायकों ने लिया

भाजपा विधायकों ने प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से भी मुलाकात की।  23 भाजपा विधायकों ने एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। इस प्रस्ताव में उन्होने संकल्प लिया कि वे मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे और जल्द ही दिल्ली जाकर केन्द्र सरकार से मणिपुर संकट का हल निकालने पर बात करेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किए।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.