Manimajra News: मनीमाजरा मे नगर निगम ने चलाया सफ़ाई अभियान 

0
170

 

मनीमाजरा (राहुल सहदेव):
मनीमाजरा (राहुल सहदेव):
मनीमाजरा मे नगर निगम ने चलाया सफ़ाई अभियान 
मनीमाजरा मे नगर निगम ने चलाया सफ़ाई अभियान

मनीमाजरा (राहुल सहदेव): नगर निगम द्वारा गहन सफाई अभियान का आयोजन सोमवार को किया गया । जिसके अंतर्गत मोटर मार्केट वार्ड नंबर 5 मनीमाजरा मे निरीक्षक दविंदर रोहिल्ला की अगवाई मे यह अभियान आयोजित किया गया । इस अभियान मे बुश कटर लगवा कर सभी झाड़ियां को काटा गया । 100 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू के द्वारा पूरे एरिया को संपूर्ण रूप से साफ किया गया एवं कस्सी के द्वारा रोड के किनारे जमी हुई मिट्टी को भी निकलने का कार्य किया गया । कुछ दिनों मे बारिश आने वाली हैं उससे पहले इस तरह के अभियान चला कर नगर निगम ने शहर को संपूर्ण रूप से साफ करने का निर्णय लिया है ।इसी के साथ जुलाई के महीने को केवल एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक मुक्त महीने के अंतर्गत बनाया जाएगा । इस अभियान मे शहर की सभी मार्केट, मंडियां, वेंडर मार्केट आदि मे जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे एवं जो लोग प्लास्टिक बैग का प्रयोग करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ हर दिन चालान की कार्रवाई की जाएगी, ताकि चंडीगढ़ मे संपूर्ण रूप से प्लास्टिक को बैन किया जा सके। इस अभियान मे महेंद्र पाठक प्रवेशक, हरप्रीत सिंह मुख्य निरीक्षक, दविंदर रोहिल्ला निरीक्षक एवं एम ओ एच विंग और भूमिका प्रगति जे वी के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया ।
  • TAGS
  • No tags found for this post.