(Manhendragarh News) महेंद्रगढ़। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों व सीआईए यूनिट्स को अवैध हथियार रखने वालों और अवैध हथियार उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिनके तहत कार्य करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपित शिवम वासी गांधी कॉलोनी मुरैना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।

आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस ने आरोपित से 5 देसी पिस्टल और 9 मैगजीन बरामद की हैं। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने थाना सदर कनीना क्षेत्र से आठ आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा था।

पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित शिवम ने अवैध हथियार उपलब्ध कराए थे। सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम अपराध रोकथाम की चेकिंग के दौरान पड़तल बस अड्डा पर मौजूद थी, टीम को गुप्त सूचना मिली कि अनिल वासी मांदी, कुलदीप वासी रतनपुरा थाना बानसूर, रजनीश वासी चंदु वाली ढाणी थाना बानसुर, राहुल वासी मांदी, शुभम वासी मांदी, शील मधुर वासी सुरानी, सुरेन्द्र वासी खटोटी थाना हरसोरा राज, संजय वासी उनींदा मारपीट, लुट व अन्य कई वारदातों में शामिल रहते हैं, जिनके खिलाफ काफी मामले दर्ज हैं।

जो सभी आज अपनी गाड़ी वरना व स्कॉर्पियो में सवार होकर बोहका से मोड़ी-भोजावास सड़क पर खड़े हैं और लूट की योजना बनाए हुए हैं और अपने पास डंडे, पिस्टल, देशी कट्टा, कारतूस काफी मात्रा में लिए हुए है व किसी वारदात को अंजाम देने के लिए योजनाबध्द हैं। टीम सूचना के आधार पर बतलाए हुए स्थान से आरोपियों को अवैध हथियारों, कारतूसों, डंडों के साथ पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर कनीना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : सरसों की खरीद व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने किया सतनाली अनाज मंडी का निरीक्षण