Mango Shake Recipe: बच्चों को दूध पीना अच्छा नही लगता तो बच्चों के लिए बनाये मैंगो शेक

0
359
मैंगो शेक
मैंगो शेक

Aaj Samaj (आज समाज), Mango Shake Recipe,अंबाला :

आम का मौसम आये और आप मैंगो शेक (Mango Shake) न बनायें भला ये भी कोई बात हुई? आमों का स्वाद सभी को बहुत भाता है. आमों से बना हुआ शेक (Mangpo Shake) तो उससे भी अधिक स्वादिष्ट होता है, बच्चों को दूध पीना अच्छा नही लगता, लेकिन इस शेक के लिये वे मना नहीं करेंगे. तो आइये आज हम आम का शेक बनायें.

मैंगो शेक बनाने की सामग्री –

  • पका आम- 1
  • दूध – 1 कप
  • चीनी -2 से 3 छोटी चम्मच
  • बर्फ के क्यूब्स – 1 छोटी ट्रे

मैंगो शेक बनाने की विधि –

दूध को उबाल कर ठंडा कर लीजिये.आम धोकर छील लीजिये, आम के गूदे को टुकड़े में काट लीजिये.आम के टुकड़े मिक्सर जार में डालिये. साथ ही चीनी और थोड़ा सा दूध डाल कर गूदे को अच्छी तरह ग्राइंड कर लीजिए. मिक्सर जार में बचा हुआ दूध और बर्फ क्य़ूब्स डाल दीजिए और एक बार फिर से फैंट दीजिये.

आम का स्वादिष्ट शेक तैयार है. आम के शेक को गिलास में डालिये और ठंडा ठंडा आम का शेक (Mango Shake) बच्चों को दीजिये और आप भी पीजिये. आम के शेक में एक स्कूप मैन्गो आइस क्रीम या वनीला आइसक्रीम का डालकर पीजिये, मैन्गो शेक और भी स्वादिष्ट लगता है.

यह भी पढ़ें :Aaj Ka Rashifal 24 May 2023: इन राशि वालों को आज मिल सकती है कोई गुड न्यूज, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Haryana Sikh Gurdwara बेअदबी रोकने के लिए सरकार कड़े कानून बनाए : दादूवाल

Connect With Us: Twitter Facebook