Mangalvar Vrat Katha जानिए मंगलवार की कथा एंव व्रत की महिमा, कितना शुभ है आज का दिन!

0
1364
Worship of Bajrangbali on Hanuman Jayanti
Worship of Bajrangbali on Hanuman Jayanti

आज समाज डिजिटल, अंबाला: 

जानिए मंगलवार व्रत की महिमा (Mangalvar Vrat Katha In Hindi)

Mangalvar Vrat Katha : सभी जानते है कि मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है। और मंगलवार को व्रत रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। हनुमान जी का व्रत करने से घर और जीवन दोनों में सुख समृद्धि मिलती है। ज्योतिषयों का कहना है कि जो लोग मांगलिक दोष से युक्त होते है उन्हें हनुमान जी की कृपा के लिए ये व्रत जरूर करना चाहिए। इसलिए आप भी मंगलवार व्रत कथा का पाठ करे और जीवन में सुख समृद्धि लाऐं।

Read Also:Maangtika Look Tips मांगटीका लगाकर लुक में बदलाव कैसे लाएं!

 

Mangalvar Vrat Katha
मंगलवार की कथा (Hanuman Ji Ki Puja)

Mangalvar Vrat Katha: किसी नगर में एक ब्राह्मण दंपत्ति रहते थे। उनके कोई संतान न होन कारण वह बहुत दुखी रहते थे। एक बार व्रत के दिन ब्राह्मणी ने भोजन नहीं बनाया और न ही हनुमान जी को भोग लगाया। तब उसने प्रण किया कि वह अगले मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगाकर ही भोजन करेगी। वह छह दिनों तक भूखी प्यासी पड़ी रही। मंगलवार के दिन वह बेहोश हो गई। ब्राह्मणी की श्रद्धा और भक्ति देखकर हनुमान जी बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने ब्राह्मणी को आशीर्वाद दिया कि तेरे एक पुत्र हो और कहा कि वह पुत्र तुम्हारी बहुत सेवा करेगा।

वह ब्राह्मणी बालक को पाकर बहुत खुश हुई। उसने उस बालक का नाम मंगल रखा। कुछ समय बाद जब ब्राह्मण घर आया, तो बालक को देखकर बहुत हैरान हुआ और पत्नी से पूछा कि यह बालक कौन है? पत्नी बोली कि मंगलवार व्रत से प्रसन्न होकर हनुमान जी ने उसे यह बालक वरदान के रूप में दिया है। पंरतु ब्राह्मण को अपनी पत्नी की बात पर विश्वास नहीं हुआ। एक दिन मौका पाकर ब्राह्मण ने बालक को कुएं में गिरा दिया।

Mangalvar Vrat Katha

जब वह ब्राह्मण घर वापस लोटा तो ब्राह्मणी ने पूछा कि मंगल कहां है। तभी पीछे से मंगल मुस्कुरा कर आ गया। उसे वापस देखकर ब्राह्मण हैरान हो गया। बजरंगबली ने ब्राह्मण को उसी रात को सपने में दर्शन दिए और कहा कि यह पुत्र उन्होंने ही उसे दिया है। यह जानकर ब्राह्मण बहुत खुश हुआ। जिसके बाद से ब्राह्मण दंपत्ति नियमित रूप से मंगलवार व्रत रखने लगे।

Mangalvar Vrat Katha: मंगलवार के व्रत की बहुत बड़ी महिमा है। मंगलवार को हनुमान की आराधना होती है। जो व्यक्ति पूरे श्रद्धा भक्ति एवं विधि-विधान से मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करता है। उसे इसका बहुत अच्छा फल मिलता है। और जीवन में उसके सुख समृद्धि आती है।

Read Also:Relief From Bad Breath क्या आप मुँह की बदबू से पेरशान हो तो अपनाइए ये टिप्स!

Connect With Us : Twitter Facebook