Mangal Gochar: अपनी नीच राशि कर्क में गोचर कर रहा मंगल, ये उपाय करने से मिल सकती है मंगल दोष से मुक्ति

0
120
Mangal Gochar
Mangal Gochar: अपनी नीच राशि कर्क में गोचर कर रहा मंगल, ये उपाय करने से मिल सकती है मंगल दोष से मुक्ति

Mangal Gochar 2025, आज समाज डिजिटल डेस्क: मंगल वर्तमान में अपनी नीच राशि कर्क में गोचर कर रहा है और ऐसे में यह कई राशियों के लिए अशुभ फल देने वाला है। वर्तमान में मंगल के नीच अवस्था में होने से धनु, मेष, मकर और मिथुन आदि राशियों के लिए समय खास अनुकूल नहीं है। ऐसी स्थिति में यदि मंगल आपको अशुभ फल दे रहा है तो मंगलवार के दिन आप जरूरत कुछ उपाय करें। इससे आपको मंगल दोष से मुक्ति मिल सकती है। यहां जानें आपको कौन-कौन उपाय करने चाहिए।

बरगद के पेड़ के नीचे दीया जलाएं, हनुमान जी का ध्यान करें

मंगलवार शाम को बरगद के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीया जलाएं और इस दौरान हनुमान जी का ध्यान करें। यह उपाय करने से आपको मंगल के शुभ फल प्राप्त होंगे। साथ ही शनि के प्रभाव में रहने वाले लोगों की बाधाएं भी शांत होती हैं।

लाल वस्त्र धारण करें, मंदिर जाकर पूजा करें

मंगलवार को सुबह स्नान करने के बाद लाल वस्त्र धारण करें और फिर हनुमान जी के मंदिर जाकर बजरंगबली जी की पूजा करें। हनुमान जी को चमेली का तेल, सिंदूर और गुड़-चना अर्पित करें। फिर 108 बार ‘ॐ हं हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जीवन में आने वाली बाधाएं, डर व नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है।

बाल न कटवाएं, दाढ़ी भी नहीं बनवाएं

मंगलवार के दिन कभी बाल न कटवाएं। इस दिन दाढ़ी भी नहीं बनवानी/बनानी चाहिए। ऐसा करने पर मंगल के शुभ फल नहीं मिलते हैं। मंगलवार के दिन सफेद चीज जैसे दूध आदि का दान न करें। मसूर की दाल का दान में देनी चाहिए। झूठ बोलने और गुस्सा करने से बचना चाहिए। अगर आप किसी से झूठ बोलेंगे तो आपको मंगल का अशुभ फल मिल सकता है।

यह करने से मजबूत होगा आपका मंगल

मंगल को मजबूत करने के लिए मंगलवार को विशेष रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। साथ ही लाल मसूर की दाल दान में दें। इससे आपका मंगल मजबूत होगा। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शादी में बाधा आ रही हो अथवा उसकी वैवाहिक जीवन में परेशानियां हों तो वे दूर होती हैं।

गरीबों को लाल रंग की खाद्य सामग्री दान में दें

मंगलवार को गरीबों को लाल रंग की खाद्य सामग्री जैसे मसूर की दाल के अलावा लाल चावल व गुड़ आदि दान में दें। उन्हें भोजन करवाएं। यह उपाय करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और इससे मंगल का पुण्य फल भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : Tuesday Ke Upay: मंगलवार के दिन करें ये उपाय, दूर होंगी बाधाएं, बरसेगी बजरंगबली की कृपा