पर्यावरण दिवस पर ब्रह्माकुमारीज की कल्पतरूह परियोजना शुरू

0
568
Project Of Brahma Kumaris started On Environment Day
Project Of Brahma Kumaris started On Environment Day

आज समाज डिजिटल, मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़) न्यूज़ : 50वें विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्रह्माकुमारीज की ओर से एक अनूठी परियोजना कल्पतरुह का प्रारंभ किया गया। ब्रह्माकुमारी माधुरी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज की ओर से कल्पतरुह नामक एक अनूठी परियोजना शुरू की जा रही है। इसका उद्देश्य प्रत्येक प्राणी / आत्मा (रुह) और पर्यावरण को परमात्मा के साथ फिर से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है।

ये भी पढ़ें :  बच्चों की ओर से अभिनीत संगीतमय लघु फिल्म जल्द यूट्यूब चैनल पर

25 अगस्त को समापन होगा अभियान

Project Of Brahma Kumaris started On Environment Day
Project Of Brahma Kumaris started On Environment Day

यह कार्यक्रम 50वें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू होकर 25 अगस्त 2022 को समाप्त होगा जिसे दुनिया भर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा ‘यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे’ के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा की पर्यावण और आध्यात्म का बहुत गहरा संबंध है। आध्यात्मिकता हमें वास्तविकता की ओर ले जाकर प्रकृति और पुरुष (आत्मा) के गहरे संबंध का अनुभव कराती है। भारतीय संस्कृति पर्यावण के साथ बहुत नजदीक से जुडी है। हमारी जीवन शैली सदा ही पर्यावणमित्र शैली रही है। परन्तु वर्तमान समय प्रकृति और अध्यात्म का समन्वय बिगड़ गया है। इसके फलस्वरूप प्रकृति के पांचो तत्वों का विध्वंसक रूप देखने को मिल रहा है।

प्रकृति दे रही जागने का संदेश

Project Of Brahma Kumaris started On Environment Day
Project Of Brahma Kumaris started On Environment Day

प्रकृति यह सन्देश दे रही है कि अब यह जागने का समय है। अब प्रकृति के साथ जुड़कर उसे देवतुल्य मानने की परंपरा को जीवित रखने की आवश्यकता है। हमे आध्यात्मिक जीवन को अपनाकर अपने हृदय में प्रकृति के प्रति निच्छल प्रेम जगाने की आवश्यकता है। अब हम अपनी आदतों को परिवर्तन करे और प्रकृति की रक्षा के लिए कुछ संकल्प करे। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज के हजारों केंद्रों के सहयोग से हम अपने संस्था की आध्यात्मिक, सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी पूरी कर सकेंगें। हर सेवा केंद्र कम से कम 75 लोगों को पौधे लगाने को प्रेरित करेगा; इस प्रकार 40 लाख लोगों द्वारा 40 लाख से अधिक पौधे लगाने की योजना है।

पौधा लगाकर विधायक ने दी शुभकामनाएं

Project Of Brahma Kumaris started On Environment Day
Project Of Brahma Kumaris started On Environment Day

कार्यक्रम में माननीय विधायक गुलाब कमरोजी ने अपनी शुभ कमनाए दी एवं स्वयं एक पौधा लगाकर कल्पतरुह पर रजिस्टर्ड करने का संकल्प किया। वन मंडल अधिकारी माननीय लोकनाथ पटेल जी ने भी अपनी शुभ कमनाएं देते हुए कहा की वे कल्पतरुह प्रोजेक्ट में अपना पूरा सहयोग देंगे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, जनपद अध्यक्ष विनय शंकर सिंह अविजय इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल इंद्रा सेंगर जी उपस्थित थी। सभी अतिथियोंने पौधा रोपित किया। कार्यक्रम में आये सभी लोगो को पौधा वितरण किया गया ’ इस अवसर पर संस्था में विशेष छोटे बच्चों के द शायनिंग स्टार्स नामक ग्रुप के बच्चों ने एक एक पौधा लगाने का संकल्प किया।

ये भी पढ़ें : प्रकृति के बिना मानव जीवन का कोई अस्तित्व नहीं