Mandi News : नाबार्ड और एनएसआईसी के प्रयासों से महिलायें बन रही स्वाबलम्बी

0
211

नाबार्ड और एनएसआईसी के प्रयासों से महिलायें बन रही स्वाबलम्बी

(Mandi News) आज समाज-मंडी। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी-nsic) मण्डी द्वारा नाबार्ड (nabard) प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से बल्ह ब्लॉक के सुरांडी व बग्गी गांव में स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण (training) व टेलरिंग किट्स (tailoring kits) प्रदान की गई।

प्रशिक्षण का समापन नाबार्ड जिला विकास प्रबन्धक राकेश वर्मा द्वारा एनएसआईसी प्रबन्धक लोकेश भाटिया की उपस्थिति में हुआ।इन प्रशिक्षणों में एनएसआईसी द्वारा 25 – 25 महिलाओं को 1-माह का निरूशुल्क टेलरिंग व बैग मेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के वस्त्र व बैग बनाना सीखे।

इस अवसर पर आयोजित लघु प्रदर्शनी में प्रदर्शित महिलाओं द्वारा बनाए गए बैग और वस्त्रों का अवलोकन करने के उपरांत मुख्यातिथि राकेश वर्मा ने महिला प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन प्रशिक्षणों का उद्देशय यही रहा है कि ग्रामीण महिलाएं कुछ ऐसा सीखें जिसे वे अपनी आजीविका का साधन बना सकें और उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाकर स्वाबलंबी बनने को प्रेरित किया।

लोकेश भाटिया ने सभी प्रशिक्षुओं को इंटरप्रेन्योर व एम एस एम ई से सम्बंधित जानकारी दी व अपना व्यवसाय स्थापित करने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर उपस्थित पीएनबी बैंक सहायक प्रबन्धक अभिषेक ने महिलाओं को बैंक सबंधित जानकारी देकर जागरूक किया।

समापन समारोह में नाबार्ड प्रबन्धक राकेश वर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियो को प्रमाणपत्र दिए गए।

समारोह में एनएसआईसी परियोजना समन्वयक विनय कुमार, प्रशिक्षक मीना,पंचायत प्रधान विकास गुप्ता, वार्ड मेंबर मीरा देवी, पंचायत सचिव तुलसी राम, समूह प्रतिनिधि शर्मिला, बबली देवी व अन्य उपस्थित रहे।