Mandi News : स्वच्छता ही सेवा विषय पर वल्लभ कॉलेज मंडी में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

0
4
  • स्वच्छता ही सेवा विषय पर वल्लभ कॉलेज मंडी में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

(Mandi News) आज समाज-मंडी। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय मण्डी द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मण्डी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 30 प्रतिभागियो ने स्वच्छता पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अनीशा ने प्रथम, भानुप्रिया ने दूसरा और नैंसी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डॉ रविन्द्र कुमार ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से स्वच्छता अभियान मे सहयोग कर देश स्वच्छ बनाने का आग्रह किया।

डॉ बनीता सकलानी प्रवक्ता महाविद्यालय ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ भारत का सपना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने देखा था। इसको सफल बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्तूबर 2014 को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन की शुरुआत की थी।

डॉ बनीता ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने की सलाह दी।

जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण मंडी ज्योति प्रकाश ने उपस्थित छात्र-छात्राओ को स्वच्छता के अभियान मे अपना सहयोग देने और आम जन को इस अभियान से जोड़ने के लिए कहा जिससे की हमारा गांव, शहर और देश स्वच्छ हो सके।

इस दौरान विशेष तौर पर उपस्थित नरेश चैहान सहायक अभियन्ता नगर निगम ने सुखे और गीले कचरे को छांटकर कूड़ेदान डालने के आग्रह किया।

डॉ मोनिका ने भी स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी।