जिला परिषद द्वारा 33 करोड़ 74 लाख रुपये विकास कार्यो के लिए स्वीकृत
Mandi News : मंडी। जिला परिषद मंडी के माध्यम से चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए 33 करोड़ 74 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है, जिससे लाईन डिपार्टमेंट के माध्यम से जिला में कार्यान्वित किए जा रहे विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा। यह जानकारी जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने आज जिला परिषद सभागार, भ्यूली में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जनहित के विभिन्न विकास कार्यों को आपसी समन्वय से तय सीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा। बैठक में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, परिवहन जैसे विविध नये व पुराने मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने लंबित मुद्दों पर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही एवं समाधान करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। वहीं, जिला परिषद के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर जनहित कार्यों में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल सहित समस्त जिला परिषद सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।