Mandi news : जिला मंडी के उद्यान विभाग के अधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के वीएनआर संस्थान में शैक्षणिक भ्रमण पर

0
132

जिला मंडी के उद्यान विभाग के अधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के वीएनआर संस्थान में शैक्षणिक भ्रमण पर

Mandi News : आज समाज-मंड़ी। जिला मंडी के उद्यान विभाग के उपनिदेशक उद्यान डॉ संजय गुप्ता की अगुवाई में डॉ राजेश शर्मा व डॉ अनिल ठाकुर विषयवाद विशेषज्ञ तथा डॉ शिक्षा, डॉ शिवाली, डॉ कविता शर्मा व डॉ अनुपमा ने चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण 6 से 9 जनवरी तक छत्तीसगढ़ रायपुर स्थित वीएनआर संस्थान (VNR Institute located in Raipur Chhattisgarh) के भ्रमण पर हैं। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों को बागवानी क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी प्रगति, शोध, और सर्वोत्तम प्रथाओं से अवगत कराना है, ताकि वे अपने कार्यक्षेत्र में सुधार और नवाचार कर सकें।

अधिकारियों ने संस्थान के विभिन्न विभागों का दौरा किया

भ्रमण के दौरान दूसरे दिन अधिकारियों ने संस्थान के विभिन्न विभागों का दौरा किया, जहां उन्होंने उन्नत कृषि तकनीकों, सिंचाई प्रणालियों, फसल प्रबंधन, और बागवानी के नवीनतम तरीकों पर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। वीएनआर संस्थान के डॉ देवेश शुक्ला व उनकी अनुभवी टीम ने वीएनआर संस्थान के विभिन्न इकाइयों की सम्पूर्ण जानकारी टीम को दी। इसके अलावा, अधिकारियों को पर्यावरणीय संरक्षण और स्थिर बागवानी विकास के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने इस भ्रमण के माध्यम से वीएनआर संस्थान के विशेषज्ञों से बागवानी में सुधार और किसानों के लिए लाभकारी उपायों पर विस्तार से चर्चा की।

शैक्षणिक भ्रमण विभाग के अधिकारियों के ज्ञान और कार्यकुशलता को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर

यह शैक्षणिक भ्रमण विभाग के अधिकारियों के ज्ञान और कार्यकुशलता को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे क्षेत्र में बागवानी से जुड़े विभिन्न पहलुओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू कर सकेंगे। इस यात्रा से अधिकारियों को बागवानी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के नए दृष्टिकोण और तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा, जो जिले के बागवानी कार्यों में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगा।- डॉ0 संजय गुप्ता, उपनिदेशक, उद्यान विभाग।