मंडी में भूस्खलन, पंचायत प्रधान सहित 8 लोग फंसे

0
464
Landslide in Mandi
Landslide in Mandi

आज समाज डिजिटल, Mandi News:
मंडी जिला के गोहर विकास खंड में आने वाले काशण भूस्खलन से पंचायत प्रधान खेम सिंह का घर दब गया है। बताया जाता है कि मकान के अंदर खेम सिंह सहित परिवार के 8 लोग दबे हैं।

लोग खुद ही जुटे मदद में

सुबह खबर मिलते ही स्थानीय लोग खुद ही लेंटर को तोड़कर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं। भयंकर मलबे के आगे उनकी एक नहीं चल रही। प्रशासन की ओर से तहसीलदार दल-बल सहित घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं, लेकिन सड़क बंद होने से कारण वे मौका पर नहीं पहुंच पा एक जेसीबी मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने में जुट गई है। स्थानीय पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि वह ग्रामीणों के सहयोग से लेंटल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मकान के पहली मंजिल में लेंटर तथा दूसरी मंजिल में चादरें डाली गई थी।

बादल फंटने से दबा था घर

हनोणी के डूंगर गांव में बादल फटने से एक मकान दब गया। लंबाथाच के समीप केउली गांव में एक घर ढहने से एक महिला लापता बताई जा रही है। चैल-जंजैहली सड़क जगह जगह स्लाइडिंग से बंद पड़ी है। लंबाथाच-शैटाधार सड़क चाकूधार के समीप पहाड़ी दरक जाने से पूरी तरह बंद है। मूसलाधार बारिश के कारण देर रात थुनाग बाजार में दुकानों के भीतर मलबा घुस गया है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.