आईआईटी छात्रा से छेड़छाड़-यौन शोषण के आरोप में आईएएस गिरफ्तार

0
353
IAS Arrested for Molesting IIT Student
IAS Arrested for Molesting IIT Student

आज समाज डिजिटल, Mandi News:
हिमाचल मंडी के आईआईटी संस्थान की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोप में आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने इसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला झारखंड में हुआ है।

इंटर्नशिप के लिए गई थी झारखंड

आईआईटी मंडी की छात्रा इंटर्नशिप के लिए झारखंड गई थी। पीड़िता मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है। पुलिस ने आरोपी एसडीएम सैयद रियाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन कुमार ने बताया कि हिमाचल के आईआईटी से यहां इंटर्नशिप के लिए आई छात्रा के साथ अपने आवास पर जोर-जबर्दस्ती करने और बदसलूकी के आरोप हैं। खूंटी जिले में तैनात एसडीएम और 2019 बैच के आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद पर आरोप है कि उन्होंने शनिवार 2 जुलाई को अपने आवास पर पीड़िता से अभद्र व्यवहार किया था। पार्टी में शराब परोसने का भी आरोप है।

अधिकारी पर जबरदस्ती और बदसलूकी के आरोप

एसपी ने बताया कि इंटर्नशिप कार्यक्रम के सिलसिले में खूंटी आए आईआईटी के छात्र-छात्राओं को एसडीएम रियाज अहमद ने एक जुलाई को अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी में बुलाया था। पीड़ित छात्रा के अनुसार रातभर चली इस पार्टी के बाद जब वो अपने अन्य साथियों के साथ 2 जुलाई की सुबह एसडीएम आवास से निकलने वाली थी तो मौका देखकर आईएएस अधिकारी ने उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता ने इस घटना की सूचना स्थानीय महिला थाना में दी, लेकिन सोमवार की शाम को उसके बयान पर एसडीएम के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई।

आईआईटी की 8 छात्राएं गई थी खूंटी

एसपी ने बताया कि पीड़िता समेत आईआईटी की आठ छात्राएं कई अन्य छात्रों के साथ इन दिनों खूंटी में इंटर्नशिप के लिए आई हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम एसडीओ आवास में इन प्रशिक्षुओं के लिए डिनर की व्यवस्था की गई थी, जिसके बाद यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि एसडीएम रियाज अहमद के खिलाफ महिला थाना में आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। रियाज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पहली धारा यौन शोषण और दूसरी शब्द के जरिये भावना को ठेस पहुंचाने से जुड़ी है। दोनों धाराओं में तीन साल की जेल, जुमार्ना या दोनों की सजा हो सकती है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.