मंडी में पहाड़ी से टकराई बस, 11 घायल

0
297
Bus Collided with Hill in Mandi
Bus Collided with Hill in Mandi

आज समाज डिजिटल, Mandi News:
मंडी जिले में एचआरटीसी की बस पहाड़ी से टकरा गई। हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया फिर भी बस में सवार कुल 11 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। सभी सुरक्षित हैं और प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मंडी के एएसपी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

एचआरटीसी की बस मंडी-दुगार्पुर-धर्मपुर-सरकाघाट रूट पर जा रही थी। इस दौरान रिवालसर से आगे दुगार्पुर के ठनकर के पास यह पहाड़ी से टकरा गई। सुबह आठ बजे के करीब यह हादसा हुआ है। बस में कुल 11 लोग सवार थे। सभी को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को रिवालसर अस्पताल में इलाज दिया गया है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रिवालसर अस्पताल लाया गया था।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन