Mandi News: सुंदरनगर बहुतकनीकी संस्थान में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन,तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने की समारोह की अध्यक्षता

0
21

मंडी। तकनीकी शिक्षा, नगर नियोजन, आवास, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने रविवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के सभागार में आयोजित पॉलिटेक्निक पूर्व छात्रसंघ (एसपीएसए) की तृतीय पूर्व छात्र मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया ।
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर पुष्प माला पहना कर अनावरण किया तथा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र मिलन समारोह बहुत महत्वपूर्ण है। ऐेसे कार्यक्रमों से पूर्व छात्रों को सालों बाद शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों से मिलने का अवसर उपलब्ध होता है तथा पिछले वर्षों में कॉलेज में हुए विभिन्न परिवर्तनों को देखने का भी मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र संघ से जुड़े जो वरिष्ठ नागरिक हैं, उन्होंने समाज की समस्याओं का समाधान में सहयोग किया है तथा वे हिमाचल के विकास के लिए जीवन भर सेवाएं दे रहे है। किसी भी संस्थान के लिए पूर्व छात्र ब्रांड एंबेसडर होतें हैं। उन्होंने कहा कि बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर हिमाचल का सबसे पुराना संस्थान है। यहां के छात्र विभिन्न पदों पर देश और विदेश में अपनी सेवाओं से प्रदेश का नाम रोशन कर रहें हैं। पूर्व छात्र संघ बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर की बेहतरीन के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने नए छात्रों से आग्रह किया कि वे भी संघ से जुड़कर संस्थान को निरंतर प्रगति की राह पर ले जाएं।
उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र संघ विभिन्न सामाजिक कार्य भी कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये भेंट किए। उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक पूर्व छात्र संघ सुंदरनगर के विकास कार्यों के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है।
बता दें, कि सुंदरनगर बहुतकनीकी संस्थान वर्ष 1959 में शुरू हुआ था तथा यह संस्थान एनएएसी एक्रिडिएट संस्थान है। यहां से निकले हुए छात्रों ने पिछले 65 साल में हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। चाहे वो इंजीनियरिंग का क्षेत्र हो, शिक्षा का या राजनीति का। एसपीएसए की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी तथा इसको बने हुए अब लगभग 10 साल होने को हैं। पिछले 5 सालों में लगभग 1400 नये मेंबर इस एसोसिएशन में जोड़े गए तथा यह क्रम निरंतर जारी है।
कार्यक्रम में बहुतकनीकी संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार सांझा किए तथा विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ यादों को ताजा किया।
कार्यक्रम में बहुतकनीकी संस्थान सुन्दरनगर के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर निदेशक, तकनीकी शिक्षा विभाग, अक्षय सूद, संयुक्त निदेशक दिनेश शर्मा, प्रिंसिपल, बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर अनिता जोशी, प्रिंसिपल बहुतकनीकी संस्थान उदयपुर मीना गुलेरिया, पूर्व छात्र संघ के महासचिव ओपी राही सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Also Read:Arjun Kapoor-Malaika Arora Breakup Fear Loss : मलाइका ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर का दिल छू लेने वाला मैसेज

Also Read:Vijay-Rashmika’s की लंच डेट ने रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा दी

Also Read:Ration Card Update : राशन कार्ड धारक ध्यान दें और राशन आपूर्ति जारी रखने के लिए ये काम करें

Also Read:Bhojpuri Love Song: भोजपुरी सॉन्ग ‘बोला रतिया कैसे कटी’ में प्रदीप पांडे चिंटू के लिए ऐसे लड़ीं आम्रपाली दुबे और संचिता