-
प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 19 से 23 दिसम्बर तक
(Mandi News) आज समाज-मंडी। एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने आज यहां बताया कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत मंडी सदर उपमंडल में सुशासन सप्ताह का 19 से 23 दिसम्बर तक आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जायेगा तथा लोगों को राज्य सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए आरंभ की गई योजनाओं के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसम्बर को सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक पंचायत भवन पधीयूं में मन्याणा, टिल्ली, कहनवाल, मांथला, रंधाड़ा, जनेड़, पधीयूं, मराथू, सैण तथा नटनेड़ के लोगों की समस्याओं को सुना जायेगा। इसी तरह 20 दिसम्बर को सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक पंचायत भवन तरयाम्बली में टाण्डू, मैगल, तरयाम्बली तथा कटिण्ढी जबकि पंचायत भवन बीर में सायं 4 से सायं 5 बजे तक बाड़ी गुमाणू तथा बीर पंचायत के लोगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर को सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक ग्राम पंचायत शिवा, सयोग, पंडोह, जागर, घ्राण, नागधार, मझवाड़, भरौण तथा नसलोह के लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए पंचायत भवन जागर, 22 दिसम्बर को ग्राम पंचायत कटौला, कमांद, नवलाय, सेगली, बागी तथा टिहरी के लिए पंचायत भवन कटौला तथा 23 दिसम्बर को नगर निगम क्षेत्र मंडी के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम कार्यालय सदर मंडी के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी समस्या का समाधान करने का आह्वान किया है।