Hisar News: हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट मानविका ने जीता मिस हरियाणा का खिताब

0
90
Hisar News: हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट मानविका ने जीता मिस हरियाणा का खिताब
Hisar News: हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट मानविका ने जीता मिस हरियाणा का खिताब

हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने दी बधाई
Hisar News (आज समाज) हिसार: अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की छात्रा मानविका ने मिस हरियाणा का खिताब जीतकर कालेज व प्रदेश का नाम रोशन किया है। मानविका की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की अध्यक्षा व विधायिका हिसार सावित्री जिंदल ने भी बधाई दी है।

एमबीबीएस 2019 बैच की स्टूडेंट मानविका ने अपने आकर्षक व्यक्तित्व, बुद्धि और प्रतिभा से जूरी सदस्यों को प्रभावित कर मिस हरियाणा का सफर तय किया है। वही डॉ. प्रणव तनेजा ने पीजी एंटरेंस में आॅल इंडिया रैंक 82वां हासिल कर महाविद्यालय के सम्मान में चार चांद लगाए हैं। डॉ. यशिमा और डॉ. मोहित सहरावत भी आॅल इंडिया रैंक 900 लेकर महाविद्यालय का गौरव बने हैं।

महाविद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अव्वल

महाविद्यालय की अध्यक्षा व विधायिका हिसार सावित्री जिंदल ने कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ हमारे महाविद्यालय की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र व समाज के लिए गौरव का विषय है। हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने यह साबित किया है कि वे हर क्षेत्र में अव्वल हैं और न केवल बेहतर चिकित्सक बल्कि अच्छे नागरिक भी हैं। महाविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी सदा ही अपने कौशल से महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहे हैं और आज फिर पूरा महाविद्यालय इन विद्यार्थियों की उपलब्धि पर जश्न मना रहा है।

ये भी पढ़ें : Manmohan Singh: मनमोहन के प्रोत्साहन के बिना मुश्किल थी आर्थिक रफ्तार को धार