Manav Sewa Samity Faridabad News: तीसरी लहर को रोकने में प्रशासन की मदद करेगी मानव सेवा समिति

0
789
Manav Sewa Samity Faridabad News

आज समाज डिजिटल, फरीदाबाद:

Manav Sewa Samity Faridabad News:मानव सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक राजस्थान भवन में आयोजित की गई जिसमें कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लोगों को बचाने व इसको रोकने के लिए राज्य व जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रत्येक कार्य में पहले से भी ज्यादा सहयोग देने का निर्णय लिया गया।

Read Also: Vaccination Start For Child: हरियाणा में हुई बच्चों की सुरक्षा की शुरूआत : सीमा त्रिखा

मीटिंग करके बनाई टीम एमएसएस Manav Sewa Samity Faridabad News

इस कार्य के सफल संचालन के लिए लिए टीम एमएसएस का गठन किया गया। संयोजक अमर बंसल, रमा सरना व संदीप राठी के संयोजन में बनाई गई “टीम एमएसएस” में अमर खान, संजीव शर्मा,अनिल गर्ग, कैलाश चंद शर्मा,अनूप गुप्ता, पीडी गर्ग, प्रदीप टिबडेबाल, जेपी सिंघल, एमएल चावला को शामिल किया गया है। सोमवार से इस शुभ कार्य की शुरूआत समिति के सेक्टर 10 स्थित कार्यालय मानव भवन में लगातार एक हफ्ते तक बड़ों व युवाओं को टीका लगाने के वैक्सीनेशन कैंप लगाकर की गई है।

Read Also: 9 Covid Positive in Hisar: हिसार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 22

26 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर Manav Sewa Samity Faridabad News

इसके अलावा 26 जनवरी को एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि समिति के सभी 600 सदस्य तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए सभी नियम कानूनों का पालन करेंगे और अपने मोहल्ले के सभी लोगों से कराएंगे।

Read Also: Rakesh Tikait Big Statement अब दूध के मुद्दे पर राकेश टिकैत और सरकार आमने-सामने

यह रहे मौजूद Manav Sewa Samity Faridabad News

समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, महिला सेल चेयरमैन उषाकिरण शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, चेयरमैन प्रोजेक्ट अमर बंसल, मुख्य सलाहकार प्रेम पसरीजा, संरक्षक एससी गोयल सहित,राज राठी, रमा सरना, पीडी गर्ग, संजीव शर्मा, संघमित्रा कौशिक, सीमा मंगला, सरिता गुप्ता, एसएस बागला, कैलाश चंद शर्मा, प्रवीण गर्ग, जेपी सिंघल, सूबेसिंह, विष्णु खाटूवाला, विजेंद्र गर्ग, संतोष दहिया, प्रदीप टिबडेवाल, ओपी परमार, अनूप गुप्ता, संदीप राठी, अनिल गर्ग, वैभव मंगल, रेनू चतरथ ने भाग लिया।

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook