गगन बावा, गुरदासपुर:
मानव धर्म कथा प्रचार मंडल की ओर से पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से गांव बरनाला स्थित संस्था के मानव धर्म सत्संग आश्रम में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत तुलसी, नीम, बेल, पीपल, हारशृंगार, आम, अमरूद आदि के पौधे आचार्य रमेश पराशर के नेतृत्व में लगाए गए। पौधों की व्यवस्था दुग्गल परिवार की ओर से अंजना और अश्वनी दुग्गल ने की। इस मौके पर आचार्य पराशर ने स्वयं लिखित कविता सुनाकर पौधों और जड़ी बूटियों का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि पौधे कई तरह की बीमारियों के इलाज में अपना अहम रोल अदा करते हैं। इस मौके पर सूबेदार गुरचरण सिंह, हितेश शास्त्री, शिवकुमार शर्मा, श्याम लाल सैनी प्रधान विश्व हिंदू परिषद, परमेश्वर, कमलजीत सिंह आदि मौजूद थे।