मनन ने बिखेरी बल्ले की चमक

0
614

लेजर जॉन और प्लाजा जॉन ने जीते अपने अपने पहले मैच
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
मनन वोहरा की आतशी 78 रनों की पारी के चलते यूटीसीए डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 के पहले दिन एक लीग मैच में लेजर जॉन ने टेरिस जॉन को 11 रनों से हराया। टेरिस टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निश्चय किया। सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस मैच में मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी लेजर जॉन की टीम ने निरधारित 17 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाएं जिसमें कप्तान मनन ने दो छक्कों और छह चौक्कों की मदद से 55 गेंदों पर 78 रन बनाए। 23 गेंदों पर 36 रन जड़ने वाले रमन बिश्नोई ने उनका बखूबी साथ दिया। अंकित चौधरी ने दो विकेट जबकि अर्जुन आजाद और भागमिंदर लादेर ने एक – एक विकेट लिया। जवाब में टेरिस जॉन टीम निरधारित छह विकेट के नुकसान पर 141 रन ही जुटा पाई। अंकित चौधरी ने चार छक्कों और दो चक्कों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 30 गेंदों पर 47 रन जुटाए पर टीम के लिए नाकामयाब रहे। अर्जुन आजाद ने 38 जबकि गौरव पुरी ने 37 रनों का योगदान दिया। जगजीत सिंह और अजय शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि राहुल शर्मा को एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा। इसी जीत के साथ लेजर जॉन को चार अंक प्राप्त हुए। दिन के एक अन्य मैच में सेक्टर 26 स्थित जीएमएसएस स्कूल में खेले गए मैच में प्लाजा जॉन ने एकतरफा मुकाबले में रॉक जॉन को आठ विकेट से हराया।