लाहुल स्पीति में विकास कार्यों को लेकर सांसद कंगना रनौट से मिले रवि ठाकुर

0
203
Ravi Thakur met MP Kangana Ranaut regarding development works in Lahaul Spiti

मनाली: लाहुल स्पीति में विकास कार्यों को लेकर लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक एवं विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने जिला में चल रही केंद्र सरकार को योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन व जिला के विकास को लेकर सांसद कंगना रनौट से उनके निवास पर मुलाकात की । इस दौरान रवि ठाकुर ने सांसद कंगना से जल्द लाहुल स्पीति का दौरा कर जिला में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पुनर्निरीक्षण कर एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों में तेजी लाने और उन्हें सुचारू रखने का आग्रह किया । रवि ठाकुर ने बताया कि लगभग एक घंटे तक चली उनकी मुलाकात के दौरान उन्होंने विस्तार से जिला लाहुल स्पीति की समस्याओं और यहां पर केंद्र द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को सांसद के समक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने सांसद कंगना से अनुरोध किया कि केलांग ,उदयपुर और काज़ा का जल्द दौरा कर प्रशासनिक अमले से बैठक की जाए । उन्होंने कहा कि ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति का रीव्य्यू कर इसका दोबारा गठन किया जाए । उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा जो एसकेटीटी और एसकेजी रोड के लिए 1400 और 1800 करोड़ दिया है उसका रीव्यू कर संबंधित विभागों से प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जाए। रवि ठाकुर ने सांसद कंगना से आग्रह किया कि शिंकुला टनल के कार्य की प्रोग्रेस को लेकर भी सीमा सड़क संगठन से बैठक की जाए । उन्होंने कंगना से यहां की सांस्कृतिक धरोहर को संजोय रखने और यहां के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र से बड़ी योजना लाने का भी आग्रह किया । इस दौरान उन्होंने सांसद कंगना रनौट के समक्ष रांगरिक हवाई पट्टी , मुदभावा रोड़ , आईसीएमआर प्रोजेक्ट के कार्य को भी रीव्यू करने का आग्रह किया । रवि ठाकुर ने सांसद कंगना को ज़िला में होने वाले पारंपरिक सांस्कृतिक मेलों में शामिल होने का निमंत्रण दिया वहीं शिंकुला सरचू बॉर्डर पर लाहुल स्पीति और लद्दाख के बीच उत्पन्न हो रहे सीमा विवाद को भी मध्यस्थता कर जल्द सुलझाने का आग्रह किया । रवि ठाकुर द्वारा लाहुल स्पीति के विकास को लेकर रखी गई तमाम बातों पर गौर करते हुए कंगना रनौट ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही लाहुल का दौरा करेंगी और केंद्र द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का पुनर्निरीक्षण करेंगी। उन्होंने कहा कि वह बतौर सांसद जल्द ही लद्दाख और लाहुल स्पीति के हक में शिंकुला सरचू सीमा विवाद को सुलझाने में मध्यस्थता करेंगीं। कंगना रनौट ने कहा कि वह लाहुल स्पीति के जनजातीय उत्सव , लादारचा और पौरी मेले में शिरकत करेंगी । उन्होंने कहा कि हिन्दू आस्था के स्थल तांदी संगम को भी सांसद निधि से विकसित किया जायेगा । कंगना रनौट ने रवि ठाकुर को आश्वस्त किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जो भी विधानसभा क्षेत्र आते हैं उनमें लाहुल स्पीति का भी समान विकास