Manali-Leh highway closed due to heavy snowfall: भारी बर्फबारी से मनाली-लेह हाईवे बंद

0
539
मनाली। लाहौल को कुल्लू से जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे पर आधा फीट तक बर्फबारी हुई है। इस कारण दर्रा फिलहाल वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। मनाली-लेह मार्ग सहित मनाली जांस्कर मार्ग पर भी वाहनों के पहिए जाम हो गए हैं। रोहतांग दर्रे के पास एचआरटीसी की धर्मशाला-त्रिलोकीनाथ बस भी फंस गई है, साथ ही कई ट्रक व अन्य छोटे वाहन भी फंसे हैं। बताया जा रहा है सवारियां मढ़ी में सुरक्षित स्थान पर आ गई हैं। रोहतांग दर्रे में बर्फबारी होती देख एचआरटीसी ने केलांग मनाली रूट पर फिलहाल बस सेवा बंद कर दी है। बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रा बंद होने से लेह जाने वाले सैलानी व लोग दारचा में फंस गए हैं। बारालाचा दर्रे सहित शिंकुला दर्रे में पौना फीट हिमपात हो चुका है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी व घाटी में हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। रोहतांग दर्रे में अब तक आधा फीट, राहनीनाला व ग्रांफू में 4 इंच, मढ़ी में दो इंच, ब्यासनाला, चुंबक मोड़, राहलाफाल, फातरु और गुलाबा में बर्फ की हल्की परत बिछ गई है।

इन स्थानों में फंसे हैं पर्यटक व लोग
मनाली आने वाले सैकड़ों लोग कोकसर में फंसे हैं, ये सभी लोग लाहौल व पांगी घाटी के हैं ये लोग दशहरा देखने मनाली आ रहे थे। मनाली आने वाले पर्यटक कोकसर तथा लेह जाने वाले पर्यटक व वाहन चालक दारचा में फंसे हुए हैं। स्पीति जाने वाली एक बस और केलंग जाने वाली चार बसें भी मनाली में रुक गई हैं।
इन पहाड़ियों में हो रही बर्फबारी
रोहतांग सहित धुंधी जोत, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाडियों, पतालसू जोत, इंद्र किला, लदाखी पीक, सहित लाहुल व कुल्लू की चोटियों घेपन पीक, लेड़ी आफ केलंग, कुंजुम जोत, दारचा की पहाड़ियों, शिला पीक, बढ़ा व छोटा शिंगरी ग्लेशियर, नील कंठ जोत, सभी धौलाधार की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है।


नितिन शर्मा