- अधिकारियों से कहा किसानों को मंडियों में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और ना ही माल की लिफ्टिंग में देरी
अखिलेश बंसल/करन अवतार, बरनाला:
किसानों को मंडियों में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और ना ही गेहूं (माल) की लिफ्टिंग में देरी होनी चाहिए। यह बात पनसप की प्रबंध निदेशिका सुश्री सोनाली गिरी ने आईएएस जिला बरनाला के संबंधित अधिकारियों से कही है। वह बुधवार को जिला बरनाला में गेहूं की खरीद व्यवस्था तथा माल की लिफ्टिंग प्रबंधन का जायजा लेने पहुंची थी। इस मौके पर उपायुक्त पूनम दीप कौर द्वारा बताया गया कि अब तक किसानों के सीधे खातों में 192.17 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
पनसप की प्रबंध निदेशक मैडम गिरी ने मौके पर पनसप द्वारा अब तक खरीदे गये गेहूं और भुगतान की समीक्षा भी की। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक हरप्रीत सिंह ने बताया कि जिले की मंडियों में मंगलवार शाम तक 1,99,736 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई थी, जिसमें से 1,39,858 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। उधर पनसप द्वारा 27,820 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। मंगलवार को मंडियों में 40,880 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई और इस दिन 41,510 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा की गई खरीद के रूप में किसानों को 192.17 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।
इस मौके पर मैडम सोनाली गिरी ने अनाज मंडी बरनाला का दौरा कर किसानों व मजदूरों और आढ़तियों से बातचीत की। इस मौके पर आढ़ती संघ के अध्यक्ष दर्शन सिंह ने कहा कि किसानों को दो दिनों के भीतर फसल का भुगतान मिल रहा है, जिससे कोई परेशानी नहीं हो रही है। इस अवसर पर एसडीएम बरनाला/तपा गोपाल सिंह, सहायक आयुक्त (जन.) सुखपाल सिंह, जिला मंडी अधिकारी असलम मोहम्मद, खरीद एजेंसियों से संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Lemon Turmeric Benefits: इन दो चीजों को रोजाना डाइट में शामिल करने से बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
यह भी पढ़ें : शाहबाद के समीप सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर हुई मौत
यह भी पढ़ें : खुराना रोड पर खुले दर्जनों शराब के अवैध खुर्दों से महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं हो रही परेशान