व्यक्ति को 5 लोगों ने सरिये से पीटकर किया घायल

0
479
Man was thrashed by 5 people with a bar
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली जामिया नगर में एक व्यक्ति को बटला हाउस में उसके घर के पास की ही एक गली में पांच आरोपितों ने मिलकर सरिये से जमकर पीटा। इससे पीड़ित बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि बटला हाउस निवासी सरफराज सोमवार रात टहलने के लिए घर के बाहर निकले थे। इस दौरान दूसरी गली के पांच लोग गली को घेरे हुए खड़े थे, जिससे आने-जाने वाली महिलाओं व बच्चों को परेशानी हो रही थी।
यह देख सरफराज ने उनको गली से बाहर जाने के लिए कहा तो आरोपित बिगड़ गए और गालीगलौज करते हुए वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद पांचों आरोपित, तीन अन्य लड़कों के साथ वापस आए और हाथों में चाकू, सरिया व डंडा लेकर उन पर टूट पड़े। बीचबचाव के लिए पीड़ित के पिता पर भी आरोपितों ने चाकू से वार कर दिया। पिता तो बच गए, लेकिन आरोपितों ने सरफराज के सिर पर सरिये से वार कर उनको बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज कराया। इसके बाद मामला दर्ज किया गया।