तीन साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के दोषी को 10 साल की सजा सुनाई

0
304
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। मंगलवार को ए एस जे सुखप्रीत सिंह की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तीन वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ करने वाले दोषी को गौरव को 6 के साथ 18 पॉक्सो एक्ट में 10 साल की सजा, 25 हजार रुपए जुर्माना व जुर्माना न देने पर 1 साल की अतिरिक्त सजा सुनाई है। वहीं, 10 पॉक्सो एक्ट में पांच साल की सजा, 15 हजार रुपए जुर्माना व जुर्माना न देने पर 1 साल की अतिरिक्त सजा सुनाई है। गौरतलब है कि बच्ची का मेडिकल नहीं कराया गया था। कोर्ट ने बच्ची और उसकी मां के बयान के आधार पर आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।

एक नज़र मामले पर

3 मई 2019 को किला थाने की पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया था कि उसके चार बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी तीन वर्ष की है। बेटी पड़ोस में रहने वाले गौरव के घर खेलने के लिए गई थी। आरोपी गौरव ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की। बेटी रोती हुई उसके पास पहुंची और आप बीती बताई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 6, 18 पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार किया और घटनास्थल की निशानदेही कराने के बाद उसे जेल भेज दिया था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, जब बच्ची की मेडिकल जांच कराने लगे तो परिजनों ने इनकार कर दिया।आरोपी गौरव ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया था। आरोपी ने बताया कि उसकी भी तीन वर्ष की बेटी है। पड़ोसी की बेटी उसके पास खेलने के लिए आई थी। उसने शराब पी रखी थी।