राज चौधरी, पठानकोट:
Man Murdered in Village Dung : जिला पठानकोट के सुजानपुर के गांव डुंग में कत्ल का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार गांव निवासी उक्त युवक घर से दुकान खोलने के लिए गया था
कि गांव के ही दो युवकों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते तेजधार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई। जब इस बात का पता युवक के परिवार वालों और स्थानीय लोगों को चला तो उन्होंने अपना रोष व्यक्त करते हुए शापुरकंडी रोड जाम कर दिया।
और आरोपियों को जल्द पकडने की मांग की। इस संबंधी जब मृतक के परिवार वालों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज सुबह दिनेश कुमार अपनी दुकान खोलने के लिए गया था लेकिन गांव के ही दो लोगों द्वारा उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जिनके खिलाफ पुलिस को उचित कारवाई करनी चाहिए।
वही जब इस बारे डीएसपी रविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है। (Man Murdered in Village Dung)
Also Read : Haryana State Pensioners Society Meeting पैंशनर्ज ने बैठक कर 17 दिसंबर के धरने को लेकर की चर्चा