ईंट से हमला कर व्यक्ति की हत्या

0
185
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पानीपत में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ऊझा रोड एक्सिस बैंक के सामने खुले मैदान में करीब 45 वर्षीय सुरेश नाम के व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सुरेश की सिर में ईंट से हमला कर निर्मम हत्या की गई है। सुरेश के भाई पवन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भाई हर रोज की तरह बीते कल घूमने के लिए गए थे लेकिन वापिस नहीं लौटे। वहीं 10 बजे एक पड़ोसी ने सुरेश का शव पड़ा होने की सूचना दी। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया। परिजनों ने सुरेश की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि सुरेश के सिर में ईंट से हमला कर उनकी हत्या की गई उन्होंने बताया कि मौके पर खून में सनी हुई ईंटे भी पड़ी हुई है। परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सुरेश को हत्या किसने की। परिजनों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दे दी और मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की छानबीन में जुट गई है।