Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा में करनाल के पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों के प्रदर्शन में शामिल होने आए व्यक्ति की सीएम आवास के बाहर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। व्यक्ति अपने साथी जो पीडब्ल्यूडी विभाग में कर्मचारी है उसके साथ करनाल में सीएम आवास का घेराव करने के लिए आए थे। लेकिन प्रेम नगर में मुख्यमंत्री के आवास के बाहर जब वह अपने साथी के साथ प्रदर्शन में शामिल था तो उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और उसकी वहीं पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

सोनीपत की दया कॉलोनी को रहने वाला था व्यक्ति

देर शाम को पोस्टमॉर्टम हाउस में पहुंचे दया कॉलोनी सोनीपत निवासी मृतक सुशील (39) के साथी ने बताया कि वह उनकी मदद के लिए करनाल के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए था। सुशील सोनीपत कोर्ट में टाइपिस्ट के पद पर कार्यरत था। लेकिन यहां पर उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई।