आज समाज डिडिटल,रेवाड़ी:

बीती रात्रि जिले के कस्बा धारुहेड़ा के सोहना रोड़ पर ट्रक की टक्कर से पैदल घर लौट रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ निवासी करण सिंह धारुहेड़ा के सोहना रोड़ पर रहता था तथा एक होटल में काम करता था। बीती रात्रि वह होटल से ड्यूटी खत्म कर पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल करण सिंह को ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना के उपरांत पहुंची सेक्टर-छह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अनियंत्रित बाइक पेड से टकराई, एक की मौत, दूसरा गंभीर

गृहमंत्री से की मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिले के भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात, हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का उठाया मुद्दा