पुलिस ने लाइनमैन के खिलाफ दर्ज किया केस
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में एक काम करते समय व्यक्ति को करंट लग गया। व्यक्ति को इलाज के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक टायर रिपेयर करने के साथ-साथ पार्ट टाइम लेबर का काम भी करता था। उसे लाइनमैन ने फोन करके फैक्ट्री में काम करने के लिए बुलाया था।
वहीं पर यह हादसा हो गया। घटना 5 फरवरी की है। इंद्री थाना के जांच अधिकारी चरण सिंह के मुताबिक, प्राथमिक दृष्टि में यह मामला लापरवाही से मौत का लग रहा है। इस आधार पर लाइनमैन जितेंद्र के खिलाफ 106 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
बिजली विभाग के लाइनमैन ने भेजा काम करने
गांव खेड़ा निवासी रमेश कुमार टायर पंक्चर ठीक करने और मजदूरी का काम करता था। उसकी पत्नी ममता रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 5 फरवरी को शाम 4:30 से 5:30 बजे के बीच उसे बिजली विभाग के लाइनमैन जितेंद्र का फोन आया। रमेश ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसे नन्हेड़ा मोड़ के पास एक फैक्ट्री में काम करने के लिए बुलाया जा रहा है। वह घर से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद उसके बेटे दिवाकर को सिविल अस्पताल से फोन आया कि उसके पिता की हालत बिजली का करंट लगने से गंभीर है।
पीजीआई में तोड़ा दम
परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने रमेश की हालत गंभीर बताई और पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी रात को मौत हो गई। ममता का आरोप है कि लाइनमैन जितेंद्र ने रमेश को साजिश के तहत बुलाया और वहां लापरवाही से काम करवाया, जिससे उसकी जान चली गई। घटना के बाद रमेश की पत्नी ममता ने थाना इन्द्री में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर का निशान