- बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
Aaj Samaj (आज समाज),Man Dies Due to Electric Shock,पानीपत : सिंहपुरा सिठाना गांव में शोभायात्रा के दौरान एक व्यक्ति की हाई वोल्टेज तारों से करंट लगने से मौत हो गई, जबकि दो युवक बुरी तरह से झुलस गए थे। जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर बिजली बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सिंहपुरा सिठाना वासी अश्विनी पुत्र चंद्रभान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 23 फरवरी को गांव में गुरु रविदास की जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा था और रास्ते में 11 हजार वोल्टेज की तारे जमीन से करीब 13 -14 फीट ऊपर से गुजर रही थी।
बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई
जैसे ही यह शोभायात्रा उन तारों के नीचे से होकर गुजरी तो मेरा भाई शमशेर सिंह निशान साहब लेकर आगे चल रहा था तो अचानक ही यह निशान ऊपर गुज़र रही तारों में टच हो गया। और करंट लगने से मेरा भाई शमशेर सिंह बुरी तरह से झुलस गया। इसके अलावा दो अन्य युवक दीपक व वीरपाल भी बुरी तरह से झुलस गए। सभी को बुरी तरह से झुलसी अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया। अश्विनी ने शिकायत में बताया है कि बिजली विभाग के नियमों अनुसार 11 हजार वोल्टेज की लाइन जमीन से करीब 20 से 25 फीट ऊपर होनी चाहिए। और जमीन के साथ लटकते इन तारों को ठीक करने के बारे में ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को सूचित किया था। लेकिन बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई और जिस कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। उन्होंने शिकायत में बताया कि इन तारों को ठीक न करने के लिए एक्सईएन,एसडीओ व जेई दोषी है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।