तोशाम : वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

0
381
Accident
Accident

सुमन, तोशाम :
तोशाम-बहल मार्ग पर गांव खरकड़ी माखवान के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से संड़वा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। संड़वा निवासी मृतक अशोक के भाई प्रदीप ने बताया कि उसका भाई ड्राईवरी का काम करता था। करीबन 3 बजे सुबह घर से मोटरसाईकिल लेकर अपने काम पर जा रहा था। गांव खरकड़ी माखवान के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। सड़क हादसे में अशोक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक 28 वर्षीय अशोक की दो बेटियां हैं। सात वर्षीय पायल व 3 वर्षीय प्रीति हैं। अशोक कुमार का शिवरात्रि के दिन सड़क हादसे में देहांत हो गया। दो मासूम बहनों के सिर से पिता का साया उठ गया है। अशोक के देहांत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। मासूम बेटियों के सिर से पिता का साया यूं उठ जाने की घटना से गांववासी दु:खी हैं।