Aaj Samaj (आज समाज),Man Dies After Being Hit By Train, पानीपत : बीती रात को जाटल पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से करीब 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की सूचना जीआरपी को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सब को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया। जीआरपी के सब इंस्पेक्टर ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात को उन्हें सूचना मिली थी कि जाटल पुल के पास रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को काबू कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किया। लेकिन मृतक व्यक्ति की सुनाकत नहीं हो पाई उसके पास से भी  शिनाख्त का कोई दस्तावेज बरामद मत नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति ने जींस की पेंट और मटेरियल रंग की शर्ट पहन रखी है। उसके एक हाथ पर मां गुदा हुआ है। पुलिस मृतक व्यक्ति के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। पुलिस शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।