Man dies after being hit by train रेलगाड़ी से कटकर युवक-युवती की मौत

0
348
Man dies after being hit by train
आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी:
Man dies after being hit by train: स्थानीय दिल्ली रेलमार्ग पर गांव कुंभावास के निकट एक युवक व युवती के शव बरामद किए गए हैं। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल राजकीय रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

प्रेम प्रसंग के चलते खुदकशी की आशंका, जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर शुरु की जांच Man dies after being hit by train

जानकारी के अनुसार तडक़े करीब दो बजे रेवाड़ी से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के चालक ने आउटर ंिसगनल कुंभावास के निकट एक शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना जीआरपी को दी गई। सूचना मिलने के उपरांत राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर बिना सिर का धड़ा पड़ा मिला। रात के अंधेरे में आसपास तलाश किया गया तो युवती का सिर पड़ा हुआ मिल गया। इसके पास ही पुलिस को एक युवक का शव भी बरामद हुआ।
जिसका चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ था। पुलिस ने शवों की तलाशी भी ली, लेकिन उनके पास से शिनाख्त संबंधी कोई कागजात आदि बरामद नहीं हुए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस ने संदेह जताया है कि दोनों ने दिलली से रेवाड़ी जाने वाली मंडोर एक्सप्रेस रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस आसपास के जिलों में पिछले कुछ दिनों से गायब हुए युवक-युवतियों के रिकार्ड का पता लगाकर शिनाख्त में जुट गई है।