Faridabad News: फरीदाबाद में उधार लिए 500 रुपए न लौटाने पर व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

0
133
फरीदाबाद में उधार लिए 500 रुपए न लौटाने पर व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
Faridabad News: फरीदाबाद में उधार लिए 500 रुपए न लौटाने पर व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

परिवार सहित गांव चांदपुर में रहता था सलाउद्दीन
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: उधार लिए 500 रुपए न चुकाने पर एक व्यक्ति को कुछ युवकों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के भाई मुस्ताक ने बताया कि उसका भाई सलाउद्दीन फरीदाबाद के गांव चांदपुर में रहता है। गांव चांदपुर का ही पवन एरिया में ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। उसके भाई सलाउद्दीन ने भी उससे 500 रुपए उधार लिए थे। सलाउद्दीन के बच्चों ने मुझे बताया कि हमारे पापा ने जो पैसे पवन से उधार लिए थे। उन्हीं पैसों को पवन अपने दोस्तों सहित शराब पी गया था और फिर सलाउद्दीन से उधार दिए गए पैसों की डिमांड करने लगा।

मुस्ताक ने बताया कि पवन का यहीं काम है व पहले ब्याज पर पैसे उधार देता है और उधार दिए गए पैसों में से ही शराब पी जाता है। उसके बाद वह लोगों से पैसे न देने के नाम पर मारपीट करता है। उसके भाई के साथ भी पवन ने यहीं किया है। उसके भाई को भी पवन ने शनिवार को अपने घर से बुलाया और अपने साथ ले गया। उस साथ एक अन्य युवक भी था। सलाउद्दीन को ले जाकर बुरी तरह पीटा और अधमरी हालत में उसे घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए। मुस्ताक ने बताया कि सलाउद्दीन की 4 बेटियां और 2 बेटे हैं। सलाउद्दीन ही घर में एक मात्र कमाने वाला था।

आरोपी पवन गिरफ्तार

मृतक के भाई मुस्ताक ने वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है। सलाउद्दीन छोटा-मोटा काम धंधा कर अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। मुस्ताक बताते हैं कि उन्हें शनिवार रात को 9 बजे फोन आया। फोन पर उन्हें बताया गया कि किसी ने उनके छोटे भाई सलाउद्दीन को मारपीट कर उसी के घर के आगे फेंक दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद वह फरीदाबाद पहुंचे। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शनिवार रात को ही दबिश देकर आरोपी पवन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसका एक साथी अभी भी फरार चल रहा है।

यह भी पढ़ें : Bangladesh News: भारत ने उठाया हिंदूओं पर हमले का मुद्दा, मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस