एसीबी की टीम ने 57 हजार रुपए लेने के आरोप में किया गिरफ्तार
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के एक किसान से खंभे का बढ़वाकर देने की एवज में एसीबी की टीम ने एक युवक को 57 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को बिजली निगम का जेई बताकर रिश्वत की डिमांड कर रहा था। एसीबी रोहतक की टीम ने आरोपी के खिलाफ एसीबी थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आरोपी ने 62 हजार की डिमांड की थी
थाना कलां गांव के किसान शुभम ने बताया कि खेत में लगने वाले खंभे को लेकर मुआवजा राशि बढ़वाने की बात कहकर एक व्यक्ति रोशन लाल, जो स्वयं को बिजली निगम का जेई बता रहा था, उसने 62 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। मंगलवार को आरोपी उनके घर पहुंचा और चैक देते हुए बोला कि 62 हजार रुपए रिश्वत के दे दो। शुभम ने कहा कि इतने पैसे तो उनके पास नहीं है। लेकिन वह पैसे मांगता रहा तो उसके पिता ने बोल दिया कि वह आढ़ती से पैसे लेकर आता है। इस दौरान आरोपी उनके घर पर ही रहा।
घर पर ही पहुंचा रिश्वत की राशि लेने
शुभम के पिता ने आरोपी से कहा कि बुधवार को रुपए आकर ले जाना। इस दौरान आरोपी रोशन लाल उनसे पांच हजार रुपए लेकर चला गया और बुधवार को आने के लिए बोल गया। शुभम ने मामले की शिकायत एसीबी को दी। बुधवार को रोशन लाल शुभम के घर रिश्वत के 57 हजार रुपए लेने पहुंच गया, जहां एसीबी की टीम पहले से तैनात थी। जैसे ही आरोपी रोशन लाल ने पैसे गिनने शुरू किए, टीम ने आकर उसे दबोच लिया। एसीबी निरीक्षक भगत सिंह ने बताया कि खंभे की मुआवाजा राशि बढ़ाने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 4 जनवरी से बदलेगा मौसम, बारिश के आसार