Mamta’s new motor vehicle act will not be applicable in West Bengal: ममता के पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होंगे नए मोटर व्हीकल एक्ट

0
284

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ने कहा कि बंगाल में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुर्माने की राशि बढ़ाना समस्या का हल नहीं है। उन्होंने साफ किया कि वे नए मोटर व्हीकल नियम को लागू नहीं करेंगी क्योंकि उनके सरकारी अधिकारियों की ऐसी राय है इससे आम लोगों पर बोझ बढ़ जाएगा। इसे ‘मानवीय दृष्टिकोण’ से देखने की जरूरत है। ममता बनर्जी बंगाल के बीरभूम जिले में पत्रकारों से बात कर रही थीं। चलान राशि को कुछ राज्य सरकारों ने कम करके लागू किया है। वहीं ममता बनर्जी की तरफ से यह बयान ऐसे वक्त पर दिया गया है जब एक दिन पहले गुजरात सरकार ने चालान की राशि कम कर दी है। उधर, नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी भरकम जुर्माने को लेकर लोगों की चिंता के बाद राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य सरकार जुमार्ना घटाने का फैसला कर सकती है और यह उनपर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि नए नियम सिर्फ लोगों की जिंदगी बचाने के लिए की गई कोशिश है। राज्य सरकारों द्वारा जुर्माने की रकम कम करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर यही कहना चाहता हूं कि जुर्माने से मिली रकम राज्य सरकारों की ही मिलेगी। राज्य सरकार जुमार्ना घटाने का फैसला कर सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र का मकसद सड़क परिवहन को सुरक्षित बनाना है। गडकरी ने साथ ही जोड़ा कि अगर लोग नियमों का पालन करेंगे तो उन्हें जुमार्ना भरने की जरूरत नहीं है।