नई दिल्ली। कोरोना वैश्विक महामारी पूरे देश में पैर पसार चुकी है। प्रतिदिन अब उन्नीस हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। इस बीच सभी राज्य अपने यहां गरीबों और श्रमिकों को सहायता कर रही है। इन हालातों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने गरीबों को ‘मुफ्त राशन’ देने की योजन को और आगे बढ़ा दिया है और कहा कि इस योजना को अब जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है। इसका मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी नेएलान किया। साथ ही उन्होंने केंद्र से राज्य में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की इजाजत मांगी। अपनी घोषणा के समय उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार को देश की पूरी आबादी को मुफ्त राशन देना चाहिए। ममता ने आगे कहा, “आज मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है। इसमें यह मांग की गई है कि जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवाओं पर 15 जुलाई तक प्रतिबंध है, उसी तरह हॉटस्पॉट वाले स्थानों से कोलकाता आने वाली घरेलू उड़ानों पर भी पाबंदी लगाई जाए और जरूरी सवाओं से जुड़े लोगों के लिए मेट्रो को शुरू किया जाए। वैसे बता दें कि केंद्र स रकार ने भी आज देश के अस्सी करोड गरीब लोगों को आने वाले नंबर महीने तक मुफ्त राशन देने की बात कही और बताया कि इस योजना में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए हो जाता है।
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…