सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक महेंद्रगढ़ के प्रधान की बेटी ममता यादव ने कॉमर्स विषय में किया नेट क्वालीफाई

0
282
Mamta Yadav qualified NET in commerce subject
Mamta Yadav qualified NET in commerce subject

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक महेंद्रगढ़ के प्रधान रणसिंह मालड़ा की बेटी ममता यादव ने कॉमर्स विषय में नेट क्वालीफाई किया है । बेटी की इस अपार सफलता के लिए बेटी ममता की माता मुनेश देवी व पिता रणसिंह मालड़ा को जानकार एवम् रिश्तेदार बधाई एवम् शुभकामनाएं दे रहे हैं ।

बता दें कि नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में एमपीएचडब्ल्यू के पद पर कार्यरत रणसिंह मालड़ा की बेटी शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही है उसने 12वीं तक की पढ़ाई टैगोर स्कूल माजरा खुर्द महेंद्रगढ़ से की है ।इसके बाद महेंद्रगढ़ के पीजी कॉलेज से बीकॉम और गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से एमकॉम किया है। ममता ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने पति इंजीनियर विकाश यादव व सास सुमन देवी और ससुर सुनील कुमार को दिया है जिन्होंने उसे पढ़ने के लिए पूरा मौका दिया और उनका आशीर्वाद उसके साथ रहा।

यह भी पढ़ें : Arjun Fruit Benefits: जानिए इस फल को रोजाना सेवन करने से हड्डियों से जुड़ी नहीं रहेगी कोई समस्याएं

यह भी पढ़ें : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से बालाजी सालासर एवं श्री खाटूशाम के लिए पहली निःशुल्क यात्रा रवाना

यह भी पढ़ें : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किया सतनाली अनाज मंडी का दौरा

Connect With Us: Twitter Facebook