Mamta is expressing her fear and anger with such statements – Owaisi: ममता ऐसा बयानों से अपना डर और खीझ जाहिर कर रही हैं-ओवैसी

0
256

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और ओवैसी पर जमकर हमले किए। भाजपा को एनआरसी के लिए घेरा और कहा कि बंगाल में रहने वाला कोई भी बाहरी नहीं है बंगाली है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के जिलों में अवैध बांग्लादेशियों के बसने का मुद्दा गर्म है। वहीं ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि हैदराबाद से लोग आकर यहां आपको बेवकूफ बनाएंगे लेकिन आपको उनसे सावधान रहना है। कुछ राजनीतिक पार्टियां बीजेपी से पैसा ले रही हैं। ऐसी पार्टी हैदराबाद से है पश्चिम बंगाल से नहीं। ममता के हमलों के बाद ओवैसी ने भी जवाब दिया कि मुझपर आरोप लगाकर ममता बनर्जी ने बंगाल के मुस्लिमों को संदेश दिया है ओवैसी की पार्टी राज्य में कितनी बड़ी हो गई है। ममता ऐसा बयानों से अपना डर और खीझ जाहिर कर रही हैं। ओवैसी ने कहा कि अगर दीदी को हैदराबाद के कुछ लोगों से चिंता हो रही है तो उन्हें हमें बताना चाहिए कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 42 में से 18 सीटें कैसे जीत लीं। बता दें कि 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं और ओवैसी ने अपनी पार्टी के पश्चिम बंगाल से लड़ने के साफ संकेत दिए हैं।