Mamta is doing minority work to secure votebank: VHP: वोटबैंक सुरक्षित करने के लिए ममता अल्पसंख्यकों का कर रही हैं तुष्टिकरण: विहिप

0
312

 कोलकाता। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता सुरेंद्र जैन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शनिवार को आरोप लगाया कि वह अपना वोटबैंक सुरक्षित करने के लिए अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण कर रही हैं। जैन का बयान ऐसे समय आया है जब बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र की बंगाल में मदरसों का इस्तेमाल छात्रों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती गतिविधियों को अंजाम देने वाली रिपोर्ट ह्यह्यगुमराहह्णह्ण करने वाली और सच से दूर है। जैन ने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने रथयात्रा में भाग लिया था। वह बंगाल में हिंदुओं को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रही हैं और अब उनका मुखौटा उतर चुका है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह विहिप और बजरंग दल जैसे राष्ट्रवादी संगठनों को अतिवादी संगठन के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उनको मदरसों से कोई समस्या नहीं है जहां राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बनर्जी अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण कर रही हैं और यहां तक कि इस काम ह्यह्यराष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत परह्णह्ण किया जा रहा है।