जगदीश, नवांशहर :
सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा के दिशा-निर्देशों के तहत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतांजलि सिंह व डॉ. प्रतिभा वर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं सहित आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहों में ममता दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीका लगाया गया। इस अवसर पर बीईई मनिंदर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है, इसलिए गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का समय पर टीकाकरण और संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मनाया ममता दिवस
मनिंदर सिंह ने कहा कि ममता दिवस गर्भवती महिलाओं के लिए बीमारी का जल्द पता लगाने, उपचार प्रबंधन और बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता पैदा करने का एक बड़ा मंच है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान होने वाली मौतों को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रखंड विस्तार शिक्षक ने कहा कि ममता दिवस पर रक्त वृद्धि के लिए टिटनेस शॉट्स और आयरन फोलिक एसिड की गोलियां, बच्चों को कैल्शियम की गोलियां मुफ्त दी जाती हैं और बच्चों को काली खांसी, तपेदिक, पोलियो, मस्तिष्क जैसी घातक बीमारियों की जांच की जाती है। बुखार, खसरा, पीलिया, निमोनिया और टिटनेस की रोकथाम के लिए टीके लगाए जाते हैं और बच्चों में अंधेपन को रोकने के लिए विटामिन-ए का घोल भी नि:शुल्क दिया जाता है।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी व आम लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : सेंट जेवियर स्कूल के रोहित राणा का राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ चयन
ये भी पढ़ें : पोषण माह के तहत गांव कुंजपुरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित