न ई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन के आस-पास है और यह लगातार बढ़ रही है। इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने कल कुछ राज्यों के सीएम के साथ मीटिंग की थी। आज बुधवार को भी इस संकट सेअधिक प्रभावित राज्योंके सीएम से पीएम बातचीत करेंगे। अत्यधिक प्रभावित 15 राज्यों के सीएम के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज मीटिंग होगी। दूसरे चरण की मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिस्सा नहीं लेंगी। टीएमसी के सूत्रों के अनुसार यहां वक्ताओं की सूची में ममता का नाम नहीं है। हालांकि ममता का वक्ताओं को बोलने का मौके देने वाली सूची में नाम नहीं होने से राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी नेइसे बंगाल के लोगों का अपमान करार दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र ने एक बार फिर बंगाल के लोगों को अपमानित किया है और ममता बनर्जी को नहीं बोलने देने का फैसला किया है। पीएम मोदी के साथ इस चर्चा में आज छह मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका दिया जा सकता है। वहीं जिन राज्यों को बोलने का मौका नहीं मिलेगा वे लिखित में अपनी बात देंगे। आज राज्यों के साथ प्रधानमंत्री सातवीं बार चर्चा करेंगे।