नई दिल्ली। ममता बनर्जी लगातार नेशनल रजिस्टर आॅफ सिटिजंस यानी एनआरसी का विरोध करती रहीं हैं। उन्होंने एक बार फिर केंदीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाया। बता दें कि अमित शाह ने कल राज्यसभा में अपने बयान में कहा थ कि एनआरसी से डरने की जरूरत नहीं है। एनआरसी लागू करने में धर्म के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं होगा। इसे हम पूरे देश में लागू करेंगे। जिसके जवाब में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। बंगाल में हम एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। आज एक बार फिर उन्होंने लोगों से केवल अपने ऊपर विश्वास करने को कहा। ममता ने कहा, ‘कुछ लोग हैं जो एनआरसी के नाम पर आपको उकसाते हैं। आप ऐसे किसी भी नेता पर विश्वास न करें। केवल हमपर विश्वास करें। हम इस जमीन के लिए लड़ रहे हैं। हम आपके साथ बराबरी से खड़े हैं।’ ममता ने यह हमला शाह के राज्यसभा में दिए बयान को लेकर बोला है। राज्यसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, एलिहाजा किसी नागरिक को इससे डरने की जरूरत नहीं है। यह एक प्रक्रिया है, जिससे देश के नागरिकों की पहचान सुनिश्चित की जाती है।