Mamta Banerjee Offers To Cook For PM: पीएम मोदी के लिए मैं मछली पकाने को तैयार, पता नहीं वह खाएंगे या नहीं

0
69
Mamta Banerjee Offers To Cook For PM

Aaj Samaj (आज समाज), Mamta Banerjee Offers To Cook For PM, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव व मुकेश सहनी के मछली प्रकरण को और हवा देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने हाथों से बनी मछली खिलाने का आफर दिया है। उन्होंने कहा, अगर पीएम मोदी चाहें तो मैं उनके लिए खाना पकाने को तैयार हूं लेकिन मुझे इस बात पर भरोसा नहीं कि मोदी मेरे हाथ का पका खाना खाएंगे या नहीं।

ममता बनर्जी की पेशकश से गरमाई बंगाल की सियासत

ममता की इस पेशकश से बंगाल की सियासत गरमा गई है। उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर बीजेपी के साथ गठजोड़ करने के आरोप लगने लगे हैं। ममता की पेशकश को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। अलग-अलग राजनीतिक दलों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, पीएम ने पिछले महीने तेजस्वी पर ऐसे समय में मछली खाने को लेकर कटाक्ष किया था, जिस दौरान हिंदू मांसाहार के सेवन से परहेज करते हैं।

नवरात्र के दौरान मछली खा रहे थे तेजस्वी, पीएम ने बोला था हमला

मोदी ने तेजस्वी के उस वीडियो को लेकर हमला बोला था, जिसमें वह नवरात्र के दौरान मछली खा रहे थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक जनसभा के दौरान कहा था कि नवरात्र के दिन में कुछ लोग नॉनवेज खा रहे हैं और देश की भावना भड़काने के लिए वीडियो दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि इनकी मुगलिया सोच है तभी ये जानबूझकर ऐसा करते हैं।

मैं बचपन से खाना पका रही हूं और लोग मेरे खाने की तारीफ करते हैं

पीएम मोदी के इस बयान पर तंज कसते हुए ममता ने उन्हें अपने हाथों से पका खाना व मछली खिलाने का आफर दिया है। उन्होंने यह भी कहा, मैं बचपन से खाना पका रही हूं और लोग मेरे खाने की तारीफ करते हैं लेकिन क्या मोदी जी मेरा खाना स्वीकार करेंगे? क्या वह (मोदी) मुझपर विश्वास करेंगे? उन्हें (मोदी) जो पसंद हो मैं पकाउंगी।

बीजेपी कौन होती है खान-पान की आदतों पर पाबंदी लगाने वाली

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, मुझे ढोकला जैसे शाकाहारी व्यंजन और मछली-करी जैसा मांसाहारी व्यंजन दोनों पसंद है। उन्होंने कहा, हिंदुओं के विभिन्न समुदायों और विभिन्न संप्रदायों के अपने अनूठे रीति-रिवाज और खान-पान की आदतें हैं। बीजेपी कौन होती है किसी व्यक्ति की खान-पान की आदतों पर पाबंदी लगाने वाली? यह दर्शाता है कि बीजेपी नेतृत्व को भारत और इसके लोगों की विविधता और समावेशिता के बारे में बहुत कम जानकारी और समझ है।

ममता की बीजेपी को घेरने की कोशिश

बीजेपी ने ममता की पीएम को खाना खिलाने की पेशकश को राजनीतिक एजेंडा करार दिया है, वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने ममता की इस आॅफर को टीएमसी और बीजेपी के बीच सहमति बताया है। माना जा रहा है कि बंगाल की सियासत में आगामी चरणों में ममता के इस बयान की गूंज खूब सुनाई देगी। ममता ने इस बहाने बीजेपी को घेरने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook